दिव्यांग एवं 85+ मतदाता जागरूकता अभियान
बांदा - जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया है कि दिनांक 03.04.2024 को दिव्यांग एवं 85+ मतदाता को जागरूग किये जाने हेतु जागरूगता अभियान स्पर्श दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज महोखर, बाँदा से ग्राम महोखर तक चलाया गया। अभियान में दिव्यांग एवं 85+ मतदाताओं द्वारा दिव्यांगजन एवं 85+ मतदाताओं को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान दिये जाने हेतु जागरूक किया गया। लोकतंत्र का महापर्व लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में कोई भी मतदाता छूटने न पाए, इस नारे के साथ यह अभियान शुरू किया गया। निर्वाचन देश का महात्योहार है।
"वोट करेगा बाँदा" का विचार दिव्यांग एवं 85+ मतदाता जागरूकता अभियान में बाँदा के जिला निर्वाचन अधिकारी, बाँदा की ओर से नामित आइकॉन पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय द्वारा दोहराया गया। साथ ही उन्होनें "वोट जैसा कुछ भी नही, वोट जरूर डालेंगे हम" का संदेश दिया। जनपद में लगभग 20 हजार से अधिक दिव्यांग एवं 85+ मतदाता है, जिनका मत मूल्यवान हैं। इस अवसर पर दिव्यांगो के लिए कार्यरत समाजसेवी श्याम बाबू त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजन को सबसे पहले वोट करना चाहिए इस लिए हम कोशिश करेंगे कि दिव्यांगजन मतदान बूथ तक जरूर पहुंचें। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत महोखर प्रधान प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र सिंह एवं अन्य पंचायत सदस्य मौजूद रहे। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों का देश के विकास में बड़ा योगदान है और उनमें कई प्रतिभाए है। दिव्यांगजन स्वयं दिव्यागजनों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें। दिव्यांगजन प्रतिनिधि श्री दीनानाथ ने कहा कि संविधान की तरफ से मिले वोट के अधिकार के माध्यम से दिव्यांग अपनी शक्ति को प्रदर्शित करे।
"स्पर्श" विद्यालय के छात्रों द्वारा "पहले मतदान फिर जलपान" का नारा दिया गया। मतदाता
जागरूकता अभियान के संयोजक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बाँदा अभिषेक चौधरी ने कहा कि जिले में दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं की संख्या 20 हजार से अधिक है को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिये अवरूद्ध मुक्त वातावरण हेतु मतदेय स्थल पर रैम्प की व्यवस्था की जायेगी तथा बूथ स्तर पर उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए कर्मचारी एवं एन०एन०सी०सी०, स्काउट एडं गाईड मदद करेंगे। साथ ही अभियान को सफल बनाये जाने हेतु उपस्थित सभी मतदाताओं द्वारा मतदान करने का शपथ लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में सफलता पूर्वक निर्वाचन कराया जाना है।
अभियान के दौरान दिव्यांगजन आईकॉन पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, स्पर्श विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत प्रताप सिंह एवं अन्य शिक्षणगण, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बाँदा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राणलाल तिवारी, कनिष्ठ सहायक किशन कुमार एवं अन्य, जनपद बॉदा में दिव्यांगों के लिये कार्यरथ संस्था 'सक्षम' के सचिव शान्तिभूषण मिश्रा एवं अन्य, ग्राम पंचायत महोखर के प्रधानप्रतिनिधि एवं अन्य पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे