हर वर्ष की भाति इस बार भी वार्षिक मेले का आयोजन

 हर वर्ष की भाति इस बार भी वार्षिक मेले का आयोजन



बम्ब बाबा मंदिर जहानाबाद मे हर वर्ष होली के अगले मंगल को होता है आयोजन


वर्षो से चली आ रही प्रथा को जीवित रखा है गोस्वामी समाज ने


कस्बे के नागरिकों के श्रद्धा और इच्छपूर्ति के प्रतिक बम्ब बाबा की प्रतिमा


फतेहपुर। गोस्वामी समाज की ओर से जहानाबाद के बम्ब बाबा मंदिर मे भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्ति की पूजा और आराधना आम जनमानस के द्वारा बर्षो से किया जा रहा है और आम जनमानस के निः स्वार्थ लगातार मंदिर के द्वारा खुले रहते है जिसका निर्माण कार्य भी जोरो से चल रहा है,आम लोगो की इच्छाओ को पूरा करने वाले भगवान के दरबार मे लोगो की सहूलियत के लिए वार्षिक मेले का आयोजना वर्षो से किया जा रहा है, ताकि कस्बे के लोगो को भगवान के दर्शनो के साथ खरीददारी मे भी आसानी हो सके । जिसके चलते है जिले मे वर्षो से संचालित मेले का एक बार फिर से इस मंगलवार को दिनांक ०२ अप्रैल २०२४ को पुनः मेले का आयोजन बम्ब बाबा समिति के द्वारा किया जा रहा है,अतः आप लोगो से निवेदन है की मंदिर समिति के लोगो का मनोबल बढ़ाते हुए,मंदिर आयोजन मे आकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करे और भगवान का प्रसाद प्राप्त करे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र