महिला ने जहर खाकर दी जान

 महिला ने जहर खाकर दी जान



फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम कोरका में मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 45 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए सीएचसी से कौशांबी जनपद ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कोरका गांव निवासी इंद्रपाल की पत्नी कुंती देवी ने मंगलवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कौशांबी जनपद के लिए रेफर कर दिया जिस पर परिजन उसे कौशांबी जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद घर वाले उसे गांव ले आए और पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

फ्लोर मिल में आपरेटर की संदिग्ध मौत

- मृतक के भाई ने मैनेजर व मिलर समेत पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित फ्लोर मिल में संदिग्ध अवस्था में 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने फ्लोर मिल मैनेजर सहित पांच लोगों पर रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना शिवरी गांव धनऊनेवाद निवासी संतोष पाल का पुत्र आशीष पाल पांच वर्षों से औंग थाना अंतर्गत फ्लोर मिल में आपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताते हैं कि मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई सुनील पाल ने बताया कि उसका मैनेजर मदन दीक्षित के पास चार लाख व मिलर के पास दो लाख रूपए थे। भाई का कहना है कि वह पैसा घर नहीं भेजता था क्योंकि 25 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। सारा पैसा वह मैनेजर व मिलर के पास रखता था। जरूरत पड़ने पर जब उसने पैसे की मांग की तो मैनेजर, मिलर व रूम पार्टनर चंद्रशेखर सहित अन्य लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल

फतेहपुर। असोथर कस्बा के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जरौली मजरे देसी का पुरवा गांव निवासी संतोष का पुत्र धर्मेंद्र मंगलवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह कस्बा के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र