स्वीप के अंतर्गत रेलवे स्टेशन में समाचार पत्र वितरकों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 स्वीप के अंतर्गत रेलवे स्टेशन में समाचार पत्र  वितरकों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान



फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। इस उद्देश्य से प्रयासरत स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा रेलवे स्टेशन में समाचार पत्र वितरकों के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ अनुराग द्वारा सभी समाचार पत्र वितरकों को सुबह समाचार पत्र वितरण के पश्चात सबसे पहले 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा यह भी निवेदन किया कि आप लोग जहाँ भी समाचार पत्र देने जाते हैं उनसे भी मतदान के लिए निवेदन अवश्य करें एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई फिर सभी वितरकों को स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर वितरक भीम सिंह,अशोक श्रीवास्तव,संजय सिंह,श्याम बाबू,सजीवन पाल,रामखेलावन, अशोक व्यापारी,रामप्रकाश श्रीवास्तव, अंकित,दीपक सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ