पक्षी बचाओ अभियान के अंतर्गत खनिज अधिकारी ने कार्यालय में पक्षियों के लिए घोंसला टांगा
बांदा - जनपद के खनिज अधिकारी श्री अर्जुन कुमार जी एवं उनके अधीनस्थ, श्री गौरव कुमार गुप्ता जी खान निरीक्षक तथा श्री चंद्रप्रकाश तिवारी जी खनिज मुहर्रिर एवं श्री गौरव कुमार सिंह जी कनिष्ठ सहायक आदि लोगों ने तिरंगा वितरण समिति के द्वारा चलाए जा रहे पक्षी बचाओ अभियान में उत्साह जनक सहभागिता करते हुए कार्यालय परिसर के पंद्रह पेड़ों पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा।
खनिज अधिकारी श्री अर्जुन कुमार जी ने जनपद के लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील भी की है।
इस आयोजन में तिरंगा वितरण समिति के विशेष सहयोगी श्री वीरेन्द्र सिंह उर्फ मुल्लू कक्का जी एवं शोभा राम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे।।
नेकियां करके जो दरिया में कभी डालीं थी,
वो ही तूफान में मिल जायेंगी कश्ती बनकर।