कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा देने का लगाया झूठा आरोप

 कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा देने का लगाया झूठा आरोप



फतेहपुर। जिले के कांग्रेस पार्टी सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हुसेनगंज विधानसभा के प्रभारी तथा पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी के उदित अवस्थी ने आज मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि कुछ दिनों से मेरे बारे में पार्टी से इस्तीफा देने की भ्रामक झूठी खबर व्यक्तिगत कारणों से फैलाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के द्वारा मेरी छवि को खराब करने के उद्देश्य से झूठी खबर फैलाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है सेवादल के अध्यक्ष उदित अवस्थी ने बताया कि मैंने 2006 से लगातार सक्रिय सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्टी में सेवा देता चला आ रहा हूं और मैंने कोई लिखित इस्तीफा नहीं दिया लेकिन फिर भी मेरी समाज में बदनाम करने के लिए झूठी अफवाह फैलाई जा रही है जिससे मैं काफी आहत हूं । आज मैंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऊपर पार्टी हाईकमान को लेटर भेजा हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है मेरे द्वारा ऐसा कोई लिखित इस्तीफा कहीं भी नहीं दिया । आज मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवम आम जनमानस को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं सक्रिय सदस्य के रूप में आज भी कार्य कर रहा हूं।

टिप्पणियाँ