वृद्ध के साथ पुत्र ने किया मारपीट
पीड़ित वृद्ध ने पुलिस से किया शिकायत
बिंदकी फतेहपुर।दुकान खोलने के लिए एक लाख न देने पर वृद्ध पिता को पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया वृद्ध पिता पुलिस के पास पहुंचा तहरीर देकर शिकायत किया वहीं वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी वृद्ध भगवानदीन उम्र 90 वर्ष बुधवार को कोतवाली बिंदकी की पहुंचा पुलिस को तहरीर दीया तहरिर्बमें कहा कि उसका पुत्र शिवदास दुकान खोलने के लिए ₹ एक लेख की मांग कर रहा है इसके चलते रुपया ना होने के कारण ₹1 लाख नहीं दे पाया तो उसके पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया है जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई है वृद्ध पिता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।