पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण

 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण




फतेहपुर।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम  का  प्रशिक्षण दो पालियों(प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक) में  संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियो को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण को प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने  प्रशिक्षार्थियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर ले साथ ही ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट, को कैसे जोड़ते है, निर्वाचन के प्रपत्रो को बिंदूवार कैसे भरा जाएगा आदि को ध्यानपूर्वक सीख ले यदि कोई शंका है तो उसका समाधान कर ले। Election–2024 क्यू आर कोड को स्कैन कर निर्देश पुस्तिका डाउनलोड कर ले। मूल्यांकन पेपर के सही सवालों का सही सही जवाब देंगे तभी प्रशिक्षण पूर्ण माना जायेगा।  

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 880 द्वितीय पाली में 880 कुल 1760 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 07 एवं द्वितीय पाली में 11 अनुपस्थित रहे। 

 प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन बाधिक कर दिया गया है यह प्रशिक्षण 25 अप्रैल 2024 तक चलेगा उक्त अवधि में किसी भी दिन अनुपस्थित कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए  शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र