परिषदीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश एवं मतदान हेतु जागरूक किया गया
बिदकी फतेहपुर। विकास खण्ड मलवा के ग्राम सभा बनियनखेड़ा मे खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ0 विनोद कुमार के नेतृत्व मे डॉ0 सुनील कुमार तिवारी, एकेडमिक रिसोर्सपरसन द्वारा अनोखी पहल की गयी |गांव के प्रत्येक गणमान्य व्यक्तियों, नुक्कड़, दुकानों ट्यूबेल, खेतो मे जाकर परिवार सर्वें के अनुसार कक्षा 1 से 8 मे प्रवेश लेने वाले बच्चो क़ो चिन्हित करके उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताकर शिक्षा के महत्त्व क़ो समझाया गया और बच्चो से काम न कराकर सरकारी स्कूल मे एडमीशन कराकर पढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही आगामी 20 मई क़ो होने वाले मतदान के महत्त्व क़ो समझाया और उन्हें अपने हक का लाभ उठाने, मतदान अवश्य करने के प्रेरित किया गया | गांव के निवासियों ने इस पहल का स्वागत और समर्थन भी किया | कम्पोजिट स्कूल बनियनखेड़ा के प्रधानाध्यापक जगत बिहारी,रचना सचान, रूबी गुप्ता,एवं बच्चे तथा अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया | घर - घर साक्षरता लें जायेंगे,जागरूक सभी क़ो बनाएंगे | सबको संदेश दो, वोट दो - वोट दो, के नारे भी सभी ने लगाया |