जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नागरिको द्वारा नव संवत्सर पर नागरिक अभिनंदन के साथ दीप प्रज्वलन किया गयाफतेहपुर।आचार्य कुलम द्वारा पटेल नगर चौराहे पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नागरिको द्वारा नव संवत्सर पर नागरिक अभिनंदन के साथ दीप प्रज्वलन किया गया जिसमें जनपद के प्रमुख समाजसेवी अशोक तपस्वी dr शिव प्रसाद त्रिपाठी पंकज त्रिवेदी धनंजय द्विवेदी नगर अध्यक्ष भाजपा प्रदीप गर्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील मिश्रा पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष हंसराज सिंह गुड्डू सिंह विद्या भूषण तिवारी एवं जागृति तिवारी पूर्व महामंत्री विजय सिंह पीयूष तिवारी आचार्य कुलम से रामानंद द्विवेदी प्रदीप तिवारी गया प्रसाद मिश्रा विष्णु दत्त शुक्ला आशा त्रिपाठी उर्मिला तिवारी माया गुप्ता सुनीता गुप्ता आदित्य तिवारी ब्रह्म दत्त अग्निहोत्री अमित शुक्ला रामबाबू चतुर्वेदी धीरू मुकेश मोहितसुनील कुमार अग्निहोत्री राजा ठाकुर सनी सिंह रणवीर द्विवेदी सोनू द्विवेदी आदि रहे ।
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नागरिको द्वारा नव संवत्सर पर नागरिक अभिनंदन के साथ दीप प्रज्वलन  किया गया
फतेहपुर।आचार्य कुलम द्वारा पटेल नगर  चौराहे पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नागरिको द्वारा नव संवत्सर पर नागरिक अभिनंदन के साथ दीप प्रज्वलन  किया गया जिसमें जनपद के प्रमुख समाजसेवी अशोक तपस्वी dr शिव प्रसाद त्रिपाठी पंकज त्रिवेदी धनंजय द्विवेदी नगर अध्यक्ष भाजपा प्रदीप गर्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील मिश्रा पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष हंसराज सिंह गुड्डू सिंह विद्या भूषण तिवारी एवं जागृति तिवारी पूर्व महामंत्री विजय सिंह पीयूष तिवारी आचार्य कुलम से रामानंद द्विवेदी प्रदीप तिवारी गया प्रसाद मिश्रा विष्णु दत्त शुक्ला आशा त्रिपाठी उर्मिला तिवारी माया गुप्ता सुनीता गुप्ता आदित्य तिवारी ब्रह्म दत्त अग्निहोत्री अमित शुक्ला रामबाबू चतुर्वेदी धीरू मुकेश मोहितसुनील कुमार अग्निहोत्री राजा ठाकुर सनी सिंह रणवीर द्विवेदी सोनू द्विवेदी आदि रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र