देवर द्वारा मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप बिंदकी फतेहपुर।नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही निवासिनी महिला सुनीता देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार गुरुवार को कोतवाली बिंदकी पहुंची पुलिस को तहसील देकर शिकायत किया कि वह अपने घर का निर्माण कर रही है लेकिन उसका देवर चिनका मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहा है अपशब्द बोलते हैं और मारपीट में आमादा हो जाता है महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैl

 देवर द्वारा मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप


बिंदकी फतेहपुर।नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही निवासिनी महिला सुनीता देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार गुरुवार को कोतवाली बिंदकी पहुंची पुलिस को तहसील देकर शिकायत किया कि वह अपने घर का निर्माण कर रही है लेकिन उसका देवर चिनका मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहा है अपशब्द बोलते हैं और मारपीट में आमादा हो जाता है महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैl


टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र