देवर द्वारा मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप
बिंदकी फतेहपुर।नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही निवासिनी महिला सुनीता देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार गुरुवार को कोतवाली बिंदकी पहुंची पुलिस को तहसील देकर शिकायत किया कि वह अपने घर का निर्माण कर रही है लेकिन उसका देवर चिनका मकान के निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहा है अपशब्द बोलते हैं और मारपीट में आमादा हो जाता है महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैl