नहीं थम रहा हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चोरी और पत्ते के खेल का सिलसिलाथाना पुलिस मजबूर या फिर अपनी जेब भरने के लिए दे रखी है अपराधियों को छूटहुसैनगंज/फतेहपुर। बीते कुछ समय में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हुई लगातार कई चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा ना कर पाना थाना पुलिस की या तो लाचारी को दर्शाता है या फिर यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं पुलिस इन अपराधियों से मिली हुई तो नहीं अभी हफ्ते भर भी नहीं हुए थाने के पीछे से ही एक व्यक्ति की घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है। वही अन्य दो जगह पर घरों में घुसकर चोर चोरी कर ले जाते हैं। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगती दिख रही। थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी दिखा ही नहीं रही है।मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना पुलिस ने एक अज्ञात बोलोरो UP 33 AC 4647 नंबर की गाड़ी को चंदी पुर तिराहे से उठाया वहां मौजूद लोगों के अनुसार यह गाड़ी जुआ खेलने वाले जुवाडीयो की बताई जा रही है जो की गाड़ियों को एक सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके बड़े पैमाने पर जुआ खेलने व खिलाने का काम करते हैं। जिसे लेनदेन कर थाना पुलिस द्वारा रात में ही छोड़दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है जिसका हिस्सा थाना व चौकी पुलिस को भी जाता है। जिसकी खबर निरंतर न्यूज़ चैनल में चलाई जा चुकी है किंतु इसके बावजूद भी इस पर आज तक लगाम नहीं लगी लोगों का मानना है की क्षेत्र में होने वाली चोरी का कहीं ना कहीं संबंध इन जुवाड़ियो से है। इसके बावजूद भी थाना पुलिस चोरों व जुवाडियों पर शिकंजा कसने में समर्थ दिखाई देती है। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो यह कहना गलत ना होगा की थाना पुलिस व असनी चौकी की पुलिस की मिली भगत से ही चोरों व जुवाड़ियों के हौसले बुलंद है। जिस कारण आए दिन चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर हुसैनगंज थाना पुलिस अंकुश लगाने पर नाकाम है।
नहीं थम रहा हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चोरी और पत्ते के खेल का सिलसिला

थाना पुलिस मजबूर या फिर अपनी जेब भरने के लिए दे रखी है अपराधियों को छूट
हुसैनगंज/फतेहपुर। बीते कुछ समय में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हुई लगातार कई चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा ना कर पाना थाना पुलिस की या तो लाचारी को दर्शाता है या फिर यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं पुलिस इन अपराधियों से मिली हुई तो नहीं अभी हफ्ते भर भी नहीं हुए थाने के पीछे से ही एक व्यक्ति की घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है। वही अन्य दो जगह पर घरों में घुसकर चोर चोरी कर ले जाते हैं। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगती दिख रही। थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी दिखा ही नहीं रही है।मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात थाना पुलिस ने एक अज्ञात बोलोरो UP 33 AC 4647 नंबर की गाड़ी को चंदी पुर तिराहे से उठाया वहां मौजूद लोगों के अनुसार यह गाड़ी जुआ खेलने वाले जुवाडीयो की बताई जा रही है जो की गाड़ियों को एक सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके बड़े पैमाने पर जुआ खेलने व खिलाने का काम करते हैं। जिसे लेनदेन कर  थाना पुलिस द्वारा रात में ही छोड़दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है जिसका हिस्सा थाना व चौकी पुलिस को भी जाता है। जिसकी खबर निरंतर न्यूज़ चैनल में चलाई जा चुकी है किंतु इसके बावजूद भी इस पर आज तक लगाम नहीं लगी लोगों का मानना है की क्षेत्र में होने वाली चोरी का कहीं ना कहीं संबंध इन जुवाड़ियो से है। इसके बावजूद भी थाना पुलिस चोरों व जुवाडियों पर शिकंजा कसने में समर्थ दिखाई देती है। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो यह कहना गलत ना होगा की थाना पुलिस व असनी चौकी की पुलिस की मिली भगत से ही चोरों व जुवाड़ियों के हौसले बुलंद है। जिस कारण आए दिन चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर हुसैनगंज थाना पुलिस अंकुश लगाने पर नाकाम है।
टिप्पणियाँ