देश के किसान को समृद्धशाली बनाना मोदी का संकल्प:कामेश्वर सिंह

 देश के किसान को समृद्धशाली बनाना मोदी का संकल्प:कामेश्वर सिंह


  

फतेहपुर।हुसैनगंज में आयोजित अन्नदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे, श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश में किसान खुशहाली को लेकर विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है,आज हमारे देश के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में छय हजार रुपए सालाना सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं, वहीं खाद बीज को भी अनुदानित दर पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा भी जिले में किसानों के नलकूप में निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किसान फीडरों का निर्माण की चर्चा की गई, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों का उत्पादन उचित भाव में खरीदा जा रहा है, वहीं अब प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में ट्यूबवेल के लिए बिजली दी जा रही है, वहीं बोरिंग व सौंर्यऊर्जा के संयंत्रों में भी बड़ी छूट दी जा रही है, मंच में उपस्थित सहारनपुर के पूर्व विधायक महिपाल सिंह ने कहा कि आज देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प पूर्ण होता दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह,संन्दीप ठाकुर, सन्तोष सिंह राजू,ओम प्रकाश पाल,शुशीला मौर्या, कुलदीप भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,अजय त्रिवेदी,अतुल त्रिवेदी, गिरजेश सिंह, रिंकू लोहारी,सुतीक्षण सिंह, शिवप्रताप सिंह, अमित शिवहरे,शिवाकांत तिवारी, जयदेव सिंह गौतम, गौरव अग्रहरि,निर्मल सिंह, राम महेश निषाद, कृष्ण कुमार द्विवेदी,रामू बाजपेई,राजन जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, आशुतोष विश्वकर्मा, साहिल शर्मा,माखन निषाद सहित किसान मोर्चा जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र