नरवल डायट व कानपुर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू समझौते से शिक्षकों को एक दूसरे से शोध एवं नवाचार सीखने में मिलेगी मदद

 नरवल डायट व कानपुर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू समझौते से शिक्षकों को एक दूसरे से शोध एवं नवाचार सीखने में मिलेगी मदद




कानपुर। शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव देने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने छत्रपति साहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक की उपस्थिति में रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव, राजू राणा डीडीआर कानपुर मंडल व राजेश कुमार वर्मा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल कानपुर नगर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन की मदद से डायट व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को एक दूसरे से शोध एवं नवाचार सीखने में मदद मिलेगी।

कुलपति विनय पाठक ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन की मदद से डायट व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को एक दूसरे से नवाचार सीखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से शिक्षा के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों का प्रभाव पूर्ण क्रियान्वयन व इन्हें अधिक उत्पादक बनाए जाने के साथ शोध एव प्रशिक्षण के लिए दोनों ही संस्थाओं के संयुक्त प्रयास, इसकी सार्थकता को बढ़ावा देगा व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में शोध विषय पर जोर दिया गया है उसमें भी यह अति महत्वपूर्ण दायित्वों को पूर्ण करेगा यह निश्चय ही समाज के लिए उपयोगी साबित होगा। 

इस मौके पर एडी बेसिक कानपुर मंडल इस एमओयू के कोऑर्डिनेटर डायट कानपुर नगर के अजीजुर्रहमान प्रवक्ता डायट व विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग से डॉ. रश्मि गोरे छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय आदि सहित अनेक संकाय सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र