गलत खान-पान, चरित्र गिरने की वजह से लोग बारूद के ढेर पर खड़े हैं -सन्त उमाकान्त जी महाराज*

 *गलत खान-पान, चरित्र गिरने की वजह से लोग बारूद के ढेर पर खड़े हैं -सन्त उमाकान्त जी महाराज*



*प्रेमियो! लोगों को बचाने के लिए जितना सहयोग, मदद कर सकते हो, करो*


कानपुर (उ.प्र.)इस समय के युगपुरुष, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि परमार्थी काम यह करो कि इस वक्त पर लोग मौत के कगार पर, समझ लो बारूद के ढेर पर खड़े हुए हैं। क्योंकि लोगों का खान-पान, चरित्र गिर गया। लोगों का अंत: करण खराब हो गया। खून बेमेल हो रहा है। मांस-मछली अंडा खाने, शराब पीने की वजह से विकार आ रहे हैं। उनको भी दूर करो। लोगों को बताओ-  हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी।  छोड़ो व्यभिचार बनो ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की करो तैयारी। इसमें भी आप जितना कर सकते हो, उतना सहयोग करो, मदद करो।


*सभी सतसंगियों की सेवा कैसे लगेगी*


आप प्रचार करोगे तो आपके कर्म कटेंगे। जैसे-जैसे जिसके कर्म होंगे, कटेंगे। हर काम हर कोई नहीं कर सकता। यात्रा निकालते हो, प्रचार करते हो, कोई नहीं जा सकता तो उसमें सहयोग ही कर दो, योगदान अपना दे दो। दिल-दिमाग बुद्धि लगा दे, योजना बना दे, साधन-सुविधा उपलब्ध करा दे, भोजन बनाकर खिला दे, कोई पर्चा छपवा करके दे दे, सबकी सेवा लग जाएगी।


*जन-जन को शाकाहारी, नशामुक्त, ईश्वर वादी बनाना है*


आप एक अभियान चलाओ। अभी आपने जीव जागरण धर्म यात्रा निकाला। यह एक यात्रा से काम नहीं चलेगा। प्रचार इससे पूरा नहीं हो पाया। प्रचार आपको जन-जन तक करना है। जन-जन तक अपनी बात पहुंचानी है। जन-जन को शाकाहारी नशामुक्त ईश्वरवादी बनाना है। देशभक्त, समाज भक्त, परिवार भक्त, मात-पिता भक्त बनाना है। फिर यात्रा निकालो। प्रचार में लगो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र