कवि जीवन जिद्दी, सम्मान पाकर हुए विभोर, काव्य पाठ सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध
फतेहपुर। रायबरेली जनपद के कलश लॉन में काव्य रस साहित्य मंच द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन साहित्यकार शिवनाथ सिंह शिव द्वारा किया गया।मंच संचालन वरिष्ठ कवि हरिनाथ शुक्ल सुल्तानपुर ने किया।जिसमे देश के कोने कोने से प्रसिद्ध कवि आए और अपनी कविताएं पढ़कर लोगो की वाह वाही लूटा ।वही उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर रिठवां भैरवा ग्राम के कवि जीवन जिद्दी अपने गीत की पंक्तियां कुछ इस प्रकार से प्रस्तुत किया,, कगारों को कभी सागर नहीं, सरिता गिराया है, जहाजों को कभी आंधी नहीं, दरिया डुबाया है,कहां दुश्मन में ताकत थी, मुझे बरबाद करने की,हमारी जिन्दगी में आग अपनों ने लगाया है।जीवन जिद्दी की इन पंक्तियों से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।तालियों की गदड़ाहट से पूरा कवि प्रांगण गूंज उठा। फतेहपुर जिले का नाम रोशन करने वाले कवि जीवन जिद्दी को शिवनाथ सिंह शिव रामकरण साहू सजल जी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया। कवि जीवन जिद्दी जी को अब तक देश के कई साहित्यिक मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है यह गीत,गजल दोहा चौपाई कहानी मुक्तक आदि विधाओं पर रचनाएं लिखते हैं अब तक इनकी पांच पुस्तके व अठारह साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं।