संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

 संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के मझिलेगांव शहजादपुर में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 28 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के जीजा ने पत्नी पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मझिलेगांव शहजादपुर निवासी स्व. राम आसरे उर्फ जंगली के पुत्र राम किशोर की शादी चार वर्ष पूर्व कौशांबी जनपद के गुलामीपुर निवासी संजू के साथ हुई थी। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में राम किशोर ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी घर पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के जीजा हरिशंकर ने बताया कि आज सुबह पत्नी संजू ने पति को जहर खिला दिया और मायके चली गई।

----------------------------------------------------------------------------------

पिकअप में घुसी बाइक, युवक की मौत

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसेठा मोड़ के समीप गुरूवार की देर शाम रोड किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से आ रही बाइक घुस गई। जिससे 23 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के बबेरू निवासी संतोष अवस्थी का पुत्र सत्यम बाइक से शहर किसी काम से आया था। देर शाम वापस लौटते समय जब वह परसेठा मोड़ के पास पहुंचा तभी रोड किनारे खड़े चार पहिया वाहन में पीछे से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल

फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा के असोथर रोड पर पैदल जा रहे 45 वर्षीय युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी दिरपाल का पुत्र रामबाबू गुरूवार की शाम पैदल किसी काम से जा रहा था। जब वह असोथर रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

छह पर शांति भंग की कार्रवाई

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष एक, राधानगर तीन, सुल्तानपुर घोष एक तथा जाफरगंज थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र