निपुण लक्ष्य को क्रियाशील रखने के लिए ग्रीष्म अवकाश में छात्र-छात्राओं को दे होमवर्क
निपुण लक्ष्य को क्रियाशील रखने के लिए ग्रीष्म अवकाश में छात्र-छात्राओं को दे होमवर्क

फतेहपुर।असोथर के खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा ने प्रधानाध्यापकों के साथ बीआरसी में बैठक करके शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अमल के लिए सुझाव दिये उपस्थित 142 अध्यापको के पेंच कसते हुए कहा कि विद्यालय विकास के सभी 19,पैरामीटर गतिविधियों के लिए निरंतर प्रयास रत रहे  ।               
कम्पोजिट ग्रांट  बहुत कम मिलती है इतने से ही साल भर के खर्चे चलाना इसके अलावा ग्राम प्रधानों से संपर्क करके  शौचालय, विद्युतीकरण      टाइल्स ,बेंच टेबल पेयजल के लिए पानी टंकी सहित आवस्यक निर्माण कार्य कराने का प्रयास करके विद्यालय का विकास कराया जा सकता है निपुण लक्ष्य पिछड़ न जाए इसे क्रियाशील रखने के लिए छात्र छात्राओं को ग्रीष्म अवकाश के 28 दिनों के लिए अधिक से अधिक होमवर्क दिया जाए इस वर्ष उन्नीस मई से विद्यालय बंद हो रहे हैं जो सत्रह जून को खुलेंगे । अवकाश के दिनों में विद्यालयों में चोरी कि घटनाओ की आशंका अधिक होती है जिसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय , किचन के आवश्यक सामान का रखरखाव सुरक्षित स्थान में करें  बैठक में एआरपी संदीप सिंह  रमाशंकर गुप्ता लोकेश गुप्ता प्रियंक श्रीराम दयाशंकर अजय कुमार नीरज तिवारी सफीक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं रही ।
टिप्पणियाँ