रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बंधवा के समीप शुक्रवार की सुबह रोड किनारे खड़ी बाइक में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया जिससे 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी नीलू की पत्नी सुनीता अपने पति के साथ मायका बांदा जनपद के सिघौली थाना तिंदवारी से ससुराल आ रही थी। जैसे ही यह लोग बंधवा के समीप पहुंचे वहां गाड़ी खड़ी कर नीलू लघुशंका करने के लिए चला गया तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया जिससे सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर बस छोड़कर भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की हालत बिगड़ी
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बटेरवा में शुक्रवार की दोपहर घर में काम कर रहे 18 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बटेरवा गांव निवासी वीरेंद्र का पुत्र अखिलेश आज दोपहर घर में काम कर रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाबत जानकारी मां विमला देवी ने दी।
-----------------------------------------------------------------------------------
बच्चों के विवाद में युवक को पीटा
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम महाखेड़ा में शुक्रवार की सुबह बच्चों के विवाद में पारिवारिक बाबा व उसकी पुत्री ने 20 वर्षीय युवक को मारने-पीटने के बाद धारदार हथियार मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार महाखेड़ा गांव निवासी हरिशंकर शर्मा का पुत्र आदर्श शर्मा को आज सुबह परिवार के ही बाबा ननका उर्फ रामशंकर व उसकी पुत्री ने बच्चों के विवाद में लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को लेकर परिजन थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।