सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन - मयंक दुवेदी
बाँदा - 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ग्राम जरोहरा पहुंचे जहां पर प्रतीक्षा कर रहे सर्वसमाज के सैकडों चाहने वालों ग्रामवासियों ने प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत एवं माल्यार्पण किया, युवा मयंक द्बिवेदी को अपने बीच पा लोगों में भारी उत्साह दिखा।
भारी संख्या में समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान ग्राम भदेहदू, फुंफुंदी, उमरो होते हुए बबेरु स्थित मढीदाई मंदिर पहुंचा जहां सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने मां के दर्शन कर विजय का आशीर्वाद मांगा। तदुपरांत काफिला ग्राम उमरहनी होते हुए बेर्रावं पहुंचा सैकड़ों की संख्या में लोग युवा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी के विचारों को सुनने को एकत्रित हुए। गांव और क्षेत्रवासियों को संबोधित कर चुनाव में समर्थन का आशीर्वाद मांगा ।जनसंपर्क करते हुए मयंक द्बिवेदी का काफिला राजापुर में आयोजित पाराशर महाराज के श्रीमुख से कही जा रही श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान करनें पहुंचे जहां व्यास पीठ को प्रणाम कर हजारों की संख्या में उपस्थित विप्र जनों एवं सर्वसमाज के उपस्थित जनों को संबोधित कर विजय का आशीर्वाद मांगा।
तदुपरांत काफिला कमासिन के लिए रवाना हुआ जहां कस्बे के व्यापारियों, प्रबुद्ध जनों और युवाओं से जनसंपर्क कर कार्यक्रम का समापन किया। सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट बांदा जनपद के विकास एवं कृषि, शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान संमान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूंगा और पूरे पांच साल आपके बीच रह कर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दूंगा।