बाइक सवार पैथोलॉजी संचालक को अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर,मौके पर दर्दनाक मौत
फतेहपुर। ब्लड सैम्पल लेने जाते समय बाइक सवार पैथोलॉजी संचालक को हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर लगते ही सिर के बल गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा बाईपास के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर दिया और मौके से भाग गया।हादसे के बाद बाइक से सिर के बल
गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकी प्रभारी हस्वा दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक सवार युवक अतुल यादव निवासी हस्वा जोकि बिलन्दा कस्बे में पैथलॉजी चलता है।दोपहर में करीब 3 बजे के आस पास बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई है।मृतक बाइक चलाते समय हेलमेट नही पहने थे।हेलमेट पहने होता तो शायद जान बच सकती रही।