स्वीप आइकॉन द्वारा असोथर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता व चिकनपॉक्स बचाओ अभियान
फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव असोथर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता व चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया गया।अभियान के तहत विद्यालय में डॉ अनुराग द्वारा सर्वप्रथम सभी 617 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई ततपश्चात बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया गया।साथ ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबन्धक आदित्य अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी, प्रवीण सिंह,पुष्पराज मौर्य,विकल्प सिंह,रजत तिवारी,नम्रता सिंह,सरिता देवी सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।