लकड़ी तोड़ते समय डाल गिरने से अधेड़ की मौत

 लकड़ी तोड़ते समय डाल गिरने से अधेड़ की मौत


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम पलई मजरे औरेई में लकड़ी तोड़ते समय डाल गिरने से 55 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बलईपुर मजरे औरेई निवासी झल्लू का पुत्र रामदीन खेत में पेड़ से लकड़ी तोड़ रहा था। उसी दौरान मोटी डाल उस पर गिर गई जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

युवक की संदिग्ध मौत

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार मलाका गांव निवासी ननकऊ कुमार दुबे का पुत्र आशू दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामा श्यामू ने बताया कि भांजा राजस्थान में काम करता था और आठ तारीख को घर आया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के जगन्नाथ बाबा मंदिर के समीप गुरूवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से 33 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनसार थाना क्षेत्र के परमानंदपुर फिजिरपुर (राजापुर) निवासी धीरज कुमार गुरूवार की दोपहर बाइक से खागा किसी काम से आ रहा था। जब वह जगन्नाथ बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता, एक पुत्र दो पुत्रियां छोड़ गया है।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइकों की भिड़ंत में युवती घायल

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम ढकौली के समीप बाइकों की भिड़ंत में 22 वर्षीय युवती घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी स्व. शिवचरन की पुत्री ऊषा देवी अपने भाई के साथ शहर आ रही थी। जैसे ही यह लोग ढकौली के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे युवती घायल हो गई। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

----------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र