जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को दी फेयरवल पार्टी
जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को दी फेयरवल पार्टी



बाँदा - आज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा के 
समाजशास्त्र विभाग की जूनियर छात्राओं ने एम.ए. फाइनल की छात्राओं को फेयरवल पार्टी का आयोजन किया गया । छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में फेयरवल पार्टी दी गई । विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर संदीप सामंत सिंह, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने फेयरवल पार्टी के संयोजन किया । इसीलिए इस अवसर पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक, बुके गिफ्ट के साथ टाइटल भी दिये । मिसाल फेयरवल निर्णायक डाॅक्टर सपना सिंह, डाॅक्टर जयंती सिंह ने चुनीं । मिस फेयरवल चुनी गई आकांक्षा और मिस आल आलराउंडर  रहीं मिस रिचा । सीनियर छात्राओं ने पूरे वर्ष के अंतराल को एक शानदार वीडियो बनाकर प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए छात्राओं से कि जीवन में ईमानदार रहना और एक अच्छा इंसान बनना । डाॅक्टर सबीहा रहमानी इकबाल का शेर सुनाकर प्रेरित किया "मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे कि, दाना खाक में मिलकर गुले गुलज़ार होता है । प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डाॅक्टर जे.पी सिंह, डाॅक्टर संदीप सामंत सिंह, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
बजरंग सेना ने मंदिर से निकट चल रही अवैध मांस की दुकान को कराया बंद
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र