बजरंग सेना ने मंदिर से निकट चल रही अवैध मांस की दुकान को कराया बंद
बजरंग सेना ने मंदिर से निकट चल रही अवैध मांस की दुकान को कराया बंद 

फतेहपुर। जिले में मांस की अवैध दुकाने बेखौफ चल रही है । शहर में लगभग 80% से ज्यादा दुकानों के संचालकों के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल से 500 मीटर की दूरी के अंदर कोई मांस की दुकान नही होनी चाहिए ।लेकिन न सरकार और न ही प्रशासन का भय सिर्फ मांस कटिंग खुलेआम करना है ।ऐसा ही एक मामला असोथर नगर पंचायत के बाउंडर मोड पर मकसूद नामक व्यक्ति जो टीकर निवासी है बिना वैध लाइसेंस और सरकार की गाइडलाइन के विरुद्ध बजरंग बली  मंदिर से महज 150 मीटर के अंतर्गत  मांस काट रहा था ।जब इसकी जानकारी बजरंग सेना जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ संबंधित दुकान पहुंचकर कहा कि संवैधानिक और धार्मिक आधार पर आपकी दुकान यहां नही होनी चाहिए ।आप नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दुकान हटा लीजिए अन्यथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मुकदमा पंजीकृत करवाया जायेगा । मोहम्मद मकसूद अपना अपराध स्वीकार करते हुए तत्काल अपनी दुकान हटा ली। स्थानीय लोगो ने बजरंग सेना की काफी सराहना की और जिला अध्यक्ष ने कहा कि अवैध मांस की दुकानों पर हमारा संगठन सनातन पर्वो के चलते नियमित विधिक तरीके से अभियान चलाएगा और नियम का कहना ना मानने वालो पर कार्यवाही कराएगा इस मौके पर बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा, पंकज गुप्ता, रितिक यादव,अंशुमान सिंह,नरेंद्र हिंदू,प्रतीक शुक्ला,आलोक कश्यप,हिमांशू गुप्ता,रौनक सिंह,मोहित,आदि तमाम साथी उपस्थित रहे।
_
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र