सांई सिटी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

 सांई सिटी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस



फतेहपुर।सांई सिटी इंटर कॉलेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर जयराम नगर  में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर रेखा सिंह गौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिसमें ग्रीटिंग कार्ड,मेहंदी, गीत,नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।                     

विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों कक्षा-12 से लिमरा सिद्दीकी,कक्षा-11 से राशिका पाल,कक्षा-10 से मो. समीर,कक्षा-9 से सिद्धार्थ आनंद,कक्षा-8 से सुचेता,कक्षा-7 से अनन्या,कक्षा-6 से अनुष्का दीक्षित,कक्षा-5 से आदर्श त्रिपाठी,कक्षा-4 से अर्पित यादव, कक्षा-3 से शगुन यादव,कक्षा-2 से दीपिका,कक्षा-1से अयांश, कक्षा-के.जी.से एकांश को पुरस्कृत करते हुए कहा कि "मां" कुदरत का दिया हुआ एक वरदान है,जो हमेशा अपने बच्चों,घर व परिवार के लिए समर्पित रहती है। 

 कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि "मां" त्याग,प्रेम,दया और स्नेह की मूर्ति होती है।आज हम सभी संकल्प लें कि मां के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और मां को कभी दुख नहीं पहुंचाएंगे। इस मौके पर रणवीर सिंह,फारुख खान,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,संजय सिंह,रावेंद्र प्रताप,रवि सिंह,अतुल कुमार, राजेश वर्मा,रेखा श्रीवास्तव, मनोरमा,जयश्री,नैंसी पाण्डे,प्रिंसी मिश्रा,पूजा त्रिवेदी,अनुराधा, प्रतिभा सिंह,राजेंद्र पाल,रतन सिंह,राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र