पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन के सम्बन्ध में पुलिस की कार्यवाही,

 पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन के सम्बन्ध में पुलिस की कार्यवाही, 




चेकिंग एवं बॉर्डर पॉइंटों पर नियमित रूप से दिन-रात चेकिंग कराए जाने के निर्देश




बांदा -लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से आए मा0 सामान्य प्रेक्षक वी0कलाईराशि की अध्यक्षता में तथा मा0 पुलिस प्रेक्षक जाॅय विश्वास तथा मा0 व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में बैठक संपन्न हुई।   बैठक में मा0 सामान्य प्रेक्षक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने तथा मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया व कार्यों के बारे में गहनता से बेहतर प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कार्मिकों को भी मतदान करने हेतु प्रशिक्षण के समय पोस्टल वैलेट के द्वारा मतदान हेतु फैसिलिटेशन सेंटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मा0 पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन के सम्बन्ध में पुलिस की कार्यवाही, चेकिंग एवं बॉर्डर पॉइंटों पर नियमित रूप से दिन-रात चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तेज गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सम्बन्धी बचाव हेतु आवश्यक वस्तुओं का उपयोग करते हुए निर्वाचन कार्यों को कुशलता एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपादित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान पार्टी रवानगी, मतदान दिवस व मतदान पार्टी की वापसी के समय बेहतर ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। मा0 व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा विधिवत तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मा0 प्रेक्षकों को निर्वाचन कार्यो की तैयारी के संबंध में प्रेजेंटेशन के द्वारा जानकारी दी गयी, जिसमें मतदान केद्रों का विवरण, कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था, निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने मतदान केद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा श्री राजेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकूट, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक बाॅदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सहित निर्वाचन कार्यो से जुड़े नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र