नाती पर लगा नाना की संपत्ति हड़प कर हत्या का आरोप
नाती पर लगा नाना की संपत्ति हड़प कर हत्या का आरोप

बकेवर,फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग व्यक्ति की संपत्ति हड़प कर हत्या का आरोप उसके नाती पर लगा है, जिस सन्दर्भ में मृतक की छोटी पुत्री ने बकेवर थाने में तहरीर दी है।
मृतक पंथू पुत्र भगोना उर्फ भगवानदीन निवासी ग्राम बचईपुर मजरे आलमपुर के चार बेटियाँ थी, पुत्र न होने के कारण सभी बहने बारी-बारी से माता-पिता की देखभाल करती थी। जिसमें सबसे छोटी बहन गायत्री पति राकेश निवासी ग्राम हसकर पोस्ट बिरहर जनपद कानपुर नगर ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है, कि उनकी बड़ी बहन किशनकांति का पुत्र सुनील शातिर किस्म का है, इस माह वह मेरे पिता के साथ रहकर पूरी जमीन अपने नाम कर लिया और ध्यान भटकने के लिए कुछ भाग मेरे पिता के भाई को भी दे दिया है। जब हम बहनों को पता चला तो हम लोग अपने पिता के घर आए तो उसने बड़ी मुश्किल से पिता से बात करने दी और बोला कि मैंने जमीन तो लिखवा ही ली है अब मैं उनकी हत्या कर दूंगा। अतः मुझे अंदेशा है कि मेरे पिता की हत्या सुनील ने ही की है, उसने दाह संस्कार की तैयारी कर हम बहनों को सूचना भी बहुत देर से दी थी। वहां की स्थिति हत्या पूर्ण दिखाई दे रही है।
  थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ