कांग्रेस गारंटी कार्ड से जनता के बीच राहुल की हो रही वाहवाही -अभिमन्यु

 कांग्रेस गारंटी कार्ड से जनता के बीच राहुल की हो रही वाहवाही -अभिमन्यु



फतेहपुर।लखनऊ से आए प्रदेश महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अपने कार्य कर्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस गारंटी कार्ड का वितरण कर जनता को उससे रूबरू कराया।

शहर मुख्यालय से निकल कर लदीगवां, शाह व अन्य पास के गांवों में जाकर ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए गठबंधन प्रत्यासी को भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील की साथ ही सरकार बनने के बाद जनता को दी जाने वाली सहूलियतों को भी गारंटी कार्ड के माध्यम से समझाया। उक्त दौरे से लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने कहा कि काग्रेस गारंटी कार्ड से जनता के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं मंहगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें ही देश का भविष्य मान रही है । उक्त दौरे में साथ रहे पार्टी के संगठन प्रभारी राजन तिवारी, बाबर खान, गगन प्रताप सिंह, नवनीत तिवारी आदि ने घर घर जाकर गारंटी कार्ड का वितरण किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र