कांग्रेस गारंटी कार्ड से जनता के बीच राहुल की हो रही वाहवाही -अभिमन्यु
फतेहपुर।लखनऊ से आए प्रदेश महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अपने कार्य कर्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस गारंटी कार्ड का वितरण कर जनता को उससे रूबरू कराया।
शहर मुख्यालय से निकल कर लदीगवां, शाह व अन्य पास के गांवों में जाकर ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए गठबंधन प्रत्यासी को भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील की साथ ही सरकार बनने के बाद जनता को दी जाने वाली सहूलियतों को भी गारंटी कार्ड के माध्यम से समझाया। उक्त दौरे से लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री अभिमन्यु सिंह ने कहा कि काग्रेस गारंटी कार्ड से जनता के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं मंहगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें ही देश का भविष्य मान रही है । उक्त दौरे में साथ रहे पार्टी के संगठन प्रभारी राजन तिवारी, बाबर खान, गगन प्रताप सिंह, नवनीत तिवारी आदि ने घर घर जाकर गारंटी कार्ड का वितरण किया।