जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आगामी 11 जून को रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनांक 11 जून, 2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ से विषय विशेषज्ञो द्वारा आनलाइन माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिन्दकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खागा में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में आर एस स्टाफिंग सोल्यूशन्स इंडिया प्रा०लि०. गुरूग्राम, हरियाणा से आये एच.आर विभव सिंह द्वारा कुल 33 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित किया गया, जिसमें कम्पनी द्वारा 13200 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम हर्ष लालवानी जिला सेवायोजन अधिकारी, फतेहपुर के दिशा-निर्देशन में श्री शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यकम को सफल बनाने में एम. के. यादव, हसमत अली, आशुतोष वर्मा, आशीष दीक्षित, चन्द्र किशोर, सुखनंदन सक्सेना, नीतू सिंह, संदीप, रामा देवी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।