12 साल के बच्चे का ट्रैक्टर चलाते हुए रील बनाना पड़ा महंगा,पुलिस ने ट्रैक्टर किया सीज
फतेहपुर। जिले के सोशल मीडिया में बच्चे का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो वायरल होने पर जब जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि यह वीडियो जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र बरौची गांव के रहने वाले हृदेश कुमार मौर्या के 12 साल लड़के के द्वारा रील बनाने के लिए ट्रैक्टर चलाया जा रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव के सड़क पर बच्चे ट्रैक्टर चलाकर ले जा रहा है और एक युवक वीडियो बना रहा है।रील बनाने के चक्कर में शायद वीडियो बना रहे युवक को यह चिंता तक नही है की इस तरह से किसी की जान भी जा सकती है।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि एक बच्चे के द्वारा ट्रैक्टर चलाकर रील बनवाया जा रहा है।जांच के बाद बरौची गांव के रहने वाले हृदेश कुमार मौर्या का ट्रैक्टर सीज कर दिया गया है।उन्होंने कहा इस तरह से कोई भी गलत करते हुए मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।