बिजली बिल की गड़बड़ी एवं चोरी रोकने हेतु फतेहपुर जिले में लगेंगे लगभग 4 लाख स्मार्ट मीटर
अगले माह विद्युत उपकेंद्र मुराइंटोला से होगी शुरुवात
कार्यदायी संस्था जीएमआर और फ्लुइन्ट ग्रिड का सर्वे का कार्य चरम सीमा पर
फतेहपुर।मीटर रीडर द्वारा रेगुलर बिल नहीं बनाने, गलत बिलिंग जैसी समस्याओं से बिजली उपभोक्तओं को जल्द निजात मिलेगी। इसके लिए पावर कारपोरेशन फतेहपुर में जिले में सभी 4 लाख उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है।
इसके लिए कार्यदायी संस्था का लगभग 70% कार्य पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि अगले महीने फतेहपुर शहर के मुराइंटोला उपकेंद्र से ही इसकी शुरुवात होगी। आगामी 2 वर्ष में सभी उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे।
जिले में करीब 4 लाख विद्युत उपभोक्ता है, अभी तक इनके यहाँ इलेक्ट्रॉनिक मीटर से बिलिंग होती है। इन मीटर्स को रीडिंग देखकर बिल बनाये जाते है, जिसके लिए जिले में करीब 268 मीटर रीडर तैनात किए गए है। फिर भी 75 से 80 फीसदी ही बिल बन पाते है। इनमें भी 6 से 8 फीसदी बिल गलत रहते है। शेष उपभोक्ताओं के यहाँ रीडर पहुँच ही नहीं पाते है।
बिजली के तमाम बिल तो मीटर रीडर की लापरवाही या मनमानी से गड़बड़ हो जाते है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। उपभोक्ताओं को सहूलियत के लिए ही अब पावर कारपोरेशन बिलिंग के लिए स्मार्ट मीटर लगवाने जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी जीएमआर कंपनी को दी गयी है
करीब 2 महीने पहले कंपनी ने सर्वे शुरू किया था। जिसका कार्य लगातार जारी है। सर्वे के साथ ही घरों दुकानों प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा। इसकी शुरुआत मुराइंटोला उपकेंद्र से होगी।इसके बाद जिले के अन्य नगरों कस्बों और गाँवों का नंबर आएगा।