करंट की चपेट आकर युवक की मौत
करंट की चपेट आकर युवक की मौत

खखरेरू/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 4 जोधा सिंह नगर (सलवन) में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोधा सिंह नगर में रहने वाला संदीप कुमार पुत्र अमरनाथ 20 वर्ष आज सुबह लगभग 8 बजे घर पर स्टेबलाइजर में करंट न आने के कारण उसको चेक कर रहा था तभी अचानक स्टेबलाइजर में करंट आने से युवक की मृत्यु हो गई। घरेलू कार्य में लगे परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई युवक को लेकर प्राइवेट चिकित्सक के पास गए जहां पर प्राइवेट चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई बहनों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही छोटी सी परचून की दुकान चलाता था। घटना के संबंध में खखरेरू थानाध्यक्ष प्रमोद राव ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायल
- तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी/फतेहपुर। चार अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी भीड़ लग गई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिनमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे के निकट चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार शत्रुघ्न 40 वर्ष पुत्र विष्णु निवासी ग्राम पुरईया खेड़ा थाना जाफरगंज घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी प्रकार नगर के ललौली चौराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के पास बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार प्रकाश सैनी पुत्र सुशील सैनी निवासी मोहल्ला जहानपुर कस्बा बिंदकी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए शानदार विश्वास केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीसरी दुर्घटना बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में प्राइवेट बस स्टैंड के समीप हुई। यहां पर साइकिल सवार छात्रा को बचाने में बाइक सवार अवधेश 40 वर्ष पुत्र गंगाराम निषाद निवासी ग्राम जहगीराबाद थाना जहानाबाद घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार घायल अवधेश अपनी पुत्री अनामिका को बाइक में लेकर गांव से फतेहपुर जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई चौथी दुर्घटना कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत दरबेशाबाद गांव के समीप हुई। जहां पर चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दीपक कुमार तथा नरेश कुमार दोनों निवासी रारी बुजुर्ग कोतवाली बिंदकी घायल हो गए।
-----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंवारा मंे मंगलवार की सुबह घरेलू बिजली के करंट की चपेट में आने से हालत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बंवारा गांव निवासी नबी अहमद का पुत्र रईस अहमद मंगलवार की सुबह घरेलू काम कर रहा था। तभी आलमारी के पास रखी सरिया उठाते समय पास से निकला कटा बिजली का तार छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
नलकूप की दीवार ढहने से युवक घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेनी में मंगलवार की सुबह नलकूप की दीवार ढह जाने से 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार टेनी गांव निवासी नरेश का पुत्र मनोज नलकूप आपरेटर है। बताते हैं कि आज सुबह जब वह नलकूप चलाने के लिए पहुंचा तभी अचानक दीवार ढह गई जिसके नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने तत्काल मलबा हटाकर उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ