चकबंदी विभाग के शोषण के चलते किसान ने किया आत्महत्या,
चकबंदी विभाग के शोषण के चलते किसान ने किया आत्महत्या,

भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने जिलाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

बांदा -भारतीय किसान यूनियन एवं गांव के किसानों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। 
भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने चकबंदी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की,करी मांग। विभाग के लापरवाह अधिकारियों के चलते किसानों के चकों को कर दिया गया इधर से उधर। लापरवाह व निरंकुश बना चकबंदी विभाग,किसानों का आरोप। एक काश्तकार के रकबे का नंबर नाले के पास दिया। रकवे का संशोधन करवाने के लिए रात दिन विभाग के चक्कर काटता रहा किसान। लापरवाह बने चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने नहीं सुनी किसान की फरियाद। परेशान किसान ने किया आत्महत्या - (भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष)। खप्टिहा खुर्द के सैकड़ो किसानों ने डीएम से की शिकायत। गांव के किसानों ने चकबंदी पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जिलाधिकारी से करी मांग। मामला पैलानी तहसील के खप्टिहा खुर्द गांव का है।
टिप्पणियाँ