गोरखपुर महानगर अध्यक्ष के निधन पर कांग्रेसियों ने मनाया शोक
फतेहपुर।गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी की एक सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने से दुखी जिले के कांग्रेसियों ने आज प्रातः दस बजे ज्वालागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया एवं स्वर्गीय आशुतोष तिवारी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा।
उक्त शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी एक कर्मठ कांग्रेस कार्यकरता थे जिनकी मृत्यु से कांग्रेस को अतुलनीय छती हुई है उसकी पूर्ति कर पाना सहज नहीं है। वहीं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा जी ने भी श्री तिवारी को एक जुझारू साथी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है। उक्त शोक सभा में उपस्थित, राजन तिवारी, मयंक मिश्रा, माया देवी, शतोष यादव, हिदायत उल्ला खान, चन्द्र शेखर मौर्य, हम्माद हुसैन, वकील खान, मास्टर सलीम, आदि ने भी स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा के बाद कांग्रेस नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल खागा विधान सभा के गांव पाई जाकर आत्म हत्या कर लेने वाले किसान रवि करन के परिवारी जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं आत्महत्या के कारणों की जानकारी ली। उक्त प्रतिनिधि मंडल में साथ रहे, हिदायत उल्ला खान, राजन तिवारी, कलीमुल्ला, तौकीर खान आदि सभी ने दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए उनकी समस्या के निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों से मिलकर सही वस्तुस्थिती की जानकारी कराने एवं उनकी मांगो को रखने का वादा किया।