लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखे को दाखिल करने हेतु फैसिलिटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में 49 फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे को दाखिल करने के हेतु फैसिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी / प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल योगेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने बताया गया चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिन की सांविधिक समय सीमा के अन्दर दिनांक 03.07.2024 तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को पूरे निर्वाचन अभियान के दौरान किसी भी मद में 10000.00 तक ही नगद भुगतान कर सकते है इसे अधिक का व्यय एकाउन्ट पेयी चेक द्वारा किया जायेगा। लेखा दाखिल करते समय निर्वाचन पर हुये व्यय हेतु सभी बिल और वाउचरों पर अभ्यर्थी या उसके अधिकृत अभिकर्ता के हस्ताक्षर होना चाहिए। सार विवरण का भाग । से iv तक एवं अनुसूचियां 01 से 11 तक पर अभ्यर्थी स्वयं हस्ताक्षर करेगे एवं प्रमाणित बैंक विवरण की स्वहस्ताक्षरित प्रति भी संलग्न करेगे साथ ही बैंक रजिस्टर एवं नगदी रजिस्टर के साथ दैनिक लेखा रजिस्टर पर विधिवत रूप से हस्ताक्षर करेंगे। अभ्यर्थी द्वारा शपथपत्र पर स्वयं हस्ताक्षर करना है एवं सार विवरण के साथ जमा कराया जाना है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किए गए नोटिस की प्रतियां एवं निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रस्तुत स्पष्टीकरण भी लेखा में संलग्न किया जायेगा। लेखा दाखिल होने के उपरान्त जिला निर्वाचन कार्यालय में तैनात अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित पावती जिसमें निर्वाचन व्यय के लेखे की प्राप्त सुनाई और समय पावती पर अंकित कर अभ्यर्थी / एजेन्ट को दिया जायेगा। अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 29 जून 2024 को लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त लेखाटीम एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी / एजेन्ट उपस्थित रहे।