फसल चराने का विरोध करने पर महिला के से घर में घुसकर मारपीट
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में खेत में मवेशियों से फसल चार रहे युवक को फसल चराने से मना करने पर युवक ने परिवार के साथ पहुंच पीड़िता के घर में घुसकर जमकर किया मारपीट महिला सहित उसकी बेटी को पीट कर किया घायल महिला की हालत गंभीर होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को कराया जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई की पुलिस से किया मांग।
हुसैनगंज थाने के बनपुरवा मजरे बसोहनी गांव की रहने वाली मालती देवी पत्नी संतलाल पिटाई गंभीर रूप से घायल हो गई और जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कर दिया पीड़िता के पति संतलाल ने बताया कि वह घर पर नहीं थे मजदूरी करने के लिए गए हुए थे तभी गांव के ही रहने वाले राम सिंह अपनी बकरियों को लेकर खेत में बोई हुई कर्बी की फसल को चार रहे थे जिस पर मेरी बेटी शिवानी राम सिंह को फसल चराने का विरोध किया तो राम सिंह गाली गलौज करने लगा जिस पर बेटी भाग कर घर आई और मां को बताया तभी राम सिंह अपने घर के राम औतार,सीता, अंजली और सचिन के साथ घर में घुसकर गाली गलौज करते हुवे लाठी डंडों से मेरी बेटी और पत्नी को बहुत मारा रोज के लोगों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरी पत्नी मालती देवी को अस्पताल तक पहुंचा पुलिस ने कहा कि इलाज कर लो ठीक होने के बाद FIR दर्ज कर ली जाएगी लेकिन पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया।