भीषण गर्मी के चलते नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्गो में डलवाया गया पानी
चलते राहगीरों ने पानी की छिड़काव से महसूस की मामूली राहत
बिंदकी फतेहपुर।भीषण गर्मी के चलते लोग बेहद परेशान हैं खासकर दोपहर के मौके पर गर्मी के कारण लोग रोड में दिखाई नहीं देते आवश्यक कार्य होने पर ही लोग रोड में चलते दिखाई देते हैं रोड में चल रहे लोगों की राहत के लिए नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग में पानी पानी डलवाया गया पानी के डालने से राहगीरो को मामूली राहत मिलती दिखाई दी।
वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है जिसके चलते लोग बेहाल है भीषण गर्मी के कारण बीमारी भी बढ़ती जा रही है अधिकांश लोग पेट दर्द उलटी व दस्त से परेशान है। भीषण गर्मी के कारण सुबह 10:00 बजे के बाद से ही सड़कों में कम लोग दिखाई देते हैं सड़कों में सन्नाटा छाया रहता है शाम को 5:00 बजे के बाद ही एक बार फिर सड़कों में भी दिखाई देती है हालांकि आवश्यक कार्य के कारण कुछ लोगों को मजबूरन निकलना पड़ रहा है रास्ते में चलने वाले लोगों को कुछ राहत महसूस हो इसके लिए नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग में पानी डलवाने का काम किया जा रहा है इसी के चलते सोमवार को भी नगर के तहसील मुगल रोड ललौली चौराहा गांधी चौराहा सहित कई प्रमुख मार्ग में पानी डलवाने का काम किया गया पानी के डालने से रास्ते से निकल रहे लोगों ने थोड़ा राहत महसूस किया बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा आगे भी अपनी डलवाने का काम किया जाएगा ताकि लोग थोड़ा राहत महसूस कर सके।