असोथर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हों रहें अवैध कब्जे
फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर मजरे रिठवां गांव में खलिहान कि जमीन में अबैध कब्ज़ा गाटा संख्या 213 रकबा करीब ढ़ाई बीघा जमीन पर पुलिस लेखपाल प्रधान की शह पर अवैध कब्जा करके बनाए जा रहे मकान लेखपाल और पुलिस मिलकर करवा रही अबैध कब्ज़ा सार्वजनिक जमीन में मकान बनाये जाने से गांव में तनाव व्याप्त है।
असोथर थाना क्षेत्र मे अवैध कब्जो का सिलसिला करीब 4 माह पहले से शुरु हुआ था शिकवा शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था मौका लगाकर फिर निर्माण सुरु कर दिया गया /है इधर चुनाव की वजह से मौका पाकर के तहसील प्रशासन की सह पर दीवार खाड़ी करके उसमें छत डाल लिये है अबैध कब्जेदारो में गुलाब सिंह लाल बहादुर अवधेश सहित छः लोगों ने बेशकीमती जमीन प्रधान हरविलास चौहान ने लेखपाल पुलिस की सांड गांठ करके प्लाटिंग कर दिया है मामला तहसील स्तर पर पहुंच गया है चुनाव की वजह से अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं लिए गांव के लोग शिकायत करते रहे और निर्माण हो गया ग्रामीणों का कहना है कि
जब तक निर्माण कार्य ध्वस्त नहीं कर दिया जाएगा तब तक शिकवा शिकायत जारी रहेगी अवैध निर्माण रोकने का प्रयास किया जाएगा शिकवा शिकायत सिलसिलेवार जारी रहेगी गांव के ग्राम सभा सदस्य संतोष मिश्रा दिनेश मिश्रा मुन्ना पासवान पप्पू सहित एक दर्जन से अधिक नागरिकों ने जिलाधिकारी से शिकायत किये है
इसके बाद भी तहसील प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी अब मामला उच्च स्तर पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया है । थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य का कहना हैं कि अबैध कब्जे का मामला संज्ञान में नहीं है उधर तहसीलदार ईवेन्द्र कुमार ने भी अबैध कब्जे की जानकारी नहीं होने की बात कही है