जिलाधिकारी ने जनपद बाँदा में इंडियन बैंक के नये जोनल कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारम्भ
बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद बाँदा में इंडियन बैंक के नये जोनल कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने जनपद में इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय के खुलने पर उपस्थित बैंक अधिकारियों एवं उपभोक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमीरपुर जनपद से बाँदा जनपद में जोनल कार्यालय स्थानान्तरित होकर स्थापित होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक सदैव लीड बैंक की भांति आगे बढ़कर कार्य करता रहा है। इसी प्रकार यह बैंक केन्द्र व प्रदेश सरकारी की योजनाओं से ग्रामीण एवं शहरी लोगों को लाभान्वित करने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा ,जिससे कि जनपद के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि बैंक के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें प्रदान करने के साथ मधुर व्यवहार बेहतर कार्य शैली को अपनाकर अपने बैंक का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा वित्तीय समावेश को बढ़ाने के साथ उपभोक्ताओं को नये बैंक खाते खोलने एवं अन्य बैंकिग सुविधायें आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक के द्वारा सीएसआर में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बैंक के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए एसेम्बली सेड के निर्माण कार्य हेतु रू0 10 लाख की सहायता प्रदान की जा चुकी है।
उद्घाटन अवसर पर इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख श्री धनश्याम गुप्ता एवं श्री सुधीर कुमार गुप्ता, फील्ड मैनेजर लखनऊ ने बताया कि इंडियन बैंक की बुन्देलखण्ड के चार जिलों में 75 शाखायें संचालित हैं, जिनमें से जनपद बांदा में 27 शाखायें कार्य कर रही हैं,इसके साथ ही 262 बीसी शाखायें भी संचालित है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अनुदान का वित्तीय लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुंचाने तथा एमएसएमई उद्यमियों को ऋण आदि प्रदान करने के साथ अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उपभोक्ताओं को प्रधान करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० राजेश कुमार, उप अंचल प्रमुख इडियन बैंक अप्रीतम अवस्थी, आयुशी तिवारी सहित विनोद त्रिपाठी एवं बैंक अधिकारीगण तथा उपभोक्त उपस्थित रहे।