चक्कर आने से गिरा अधेड़, मौत
चक्कर आने से गिरा अधेड़, मौत

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के पंतलाज होटल के समीप गुरूवार की दोपहर कचेहरी से साइकिल से घर जा रहा लगभग 52 वर्षीय अधेड़ अचानक चक्कर आ जाने से मौके पर ही गिर गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव कस्बा निवासी दिनेश चंद्र द्विवेदी उर्फ पुत्तन पुत्र स्व. छोटेलाल शहर के एआरटीओ कार्यालय के समीप काफी समय से रह रहा था। बताते हैं कि कल वह साइकिल से कचेहरी गया था। वापस लौटते समय जब वह पंतलाज होटल के समीप पहुंचा तभी अचानक चक्कर खाकर साइकिल से गिर पड़ा। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल सरकार अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर मजरे अचिंतपुर पिटाई में गुरूवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 50 वर्षीय अधेड़ ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार सलेमपुर मजरे अचिंतपुर पिटाई गांव निवासी स्व. श्यामलाल का पुत्र शिवनरायन दिल्ली में मजदूरी करता था। बताते हैं कि दो दिन पहले ही वह घर आया था और शाम संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिताजी कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। आए दिन फोन पर घर में मां से बताया करते थे। जिसको लेकर उन्होने घटना को अंजाम दिया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
साइकिल से गिरकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम धमईखेड़ा मजरे रारा के समीप गुरूवार की शाम गेहूं का बीज लेकर साइकिल से घर वापस आ रहे 48 वर्षीय अधेड़ अचानक चक्कर जाकर गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाने के सूबेदार का पुरवा मजरे अमौरा गांव निवासी स्व. दुर्गा प्रसाद का पुत्र परशुराम उर्फ परशराम साइकिल से धान का बीज खरीदने गया था। वापस लौटते समय जब वह धमईखेड़ा मजरे रारा के पास पहुंचा तभी चक्कर आ जाने पर पास में खुदे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
पति की पिटाई से क्षुब्ध महिला ने लगाई फांसी
- मायका पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरन गढ़वा मजरे गम्हरी में गुरूवार की देर शाम पति की मार से क्षुब्ध 20 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लिलरा गांव निवासी राजकुमार निषाद ने अपनी पुत्री पूजा उर्फ शिखा देवी की शादी लोहरन गढ़वा मजरे गम्हरी निवासी राम औतार के पुत्र ओम प्रकाश के साथ 21 मई 2021 को की थी। बताते हैं कि गुरूवार की शाम पति की मार से क्षुब्ध पूजा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका की बहन रामा देवी ने बताया कि कूड़ा फंेकने को लेकर जीजा ने उसके सामने ही दीदी को लाठी, फुकनी व बेल्ट से बुरी तरह पीटा था। इसका विरोध किया तो उसे भी मारने के लिए दौड़े और कुछ देर बाद उसे जबरन लेकर घर छोड़ आए। शाम को फोन से बताया कि बहन ने फांसी लगा लिया है। पारिवारिक चाचा ने बताया कि घर के सामने रह रही महिला से ओम प्रकाश के अवैध संबंध हैं। जिसको लेकर आए दिन मारपीट होती थी। रोड़ा बनी पत्नी को ससुरालीजनों ने हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया। उन्होने बताया कि थाने में ससुर राम औतार, पति, सास प्रेमा, देवर अंकित व ननंद सरिता के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
टायर फटने से खड़े ट्रक से टकराया ट्रक
- हादसे में दोनों ट्रकों के चालक घायल, एक रेफर
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर के समीप रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक का टायर फट जाने पर ट्रक से टकरा गया। जिससे दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार महोबा जनपद के थाना कबरई गांव सिकोरा निवासी शिवपाल का 35 वर्षीय पुत्र भीमपाल ट्रक चालक है। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह वह गिट्टी लादकर जा रहा था। इसी दौरान कुंवरपुर के समीप रोड किनारे खड़ी कर जैसे ही ट्रक से उतरने लगा तभी पीछे से आ रहे ट्रक का टायर फट गया और वह ट्रक से जा टकराया। जिससे दूसरा ट्रक चालक अवनीश उर्फ भुलई पुत्र शिवबली 24 निवासी सिठौरा थाना हथगाम घायल हो गया। दोनांे घायल चालकों को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने अवनीश की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में महिला समेत दो जख्मी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव निवासी राजकुमार अपनी 55 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी को बाइक में बैठाकर खागा किसी काम से आ रहा था। जैसे ही यह लोग विजयीपुर गांव के पास पहुंचे तभी रोड पर फैली मौरंग के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी केशलाल का 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप अपने रिश्तेदार को बाइक में बैठाकर खागा रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस आ रहा था जैसे ही वह हरदों के पास पहुचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस ने भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र