फ्री में सामान न देने पर दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई
फतेहपुर। एक दुकानदार को फ्री में सामान नही देने पर दबंगों ने लाठी डंडे हमला कर मारपीट कर घयाल कर दिया।दुकानदार के बेहोश होने पर दबंग भाग गए।पीड़ित को जब होश आया तो पुलिस में शिकायत किया।जब न्याय नही मिला तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिले खागा कोतवाली क्षेत्र के युगराज नगर मोहल्ला के रहने वाले राम प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने शिव प्रसाद ने अपने पुत्र के साथ मिलकर 30 अप्रैल की शाम को शराब पीकर गाली गलौज करते हुए मेरे विकलांग पुत्र ओमकार निषाद को मारपीट कर घायल कर दिया था।उस समय डायल 112 में फोन कर पुलिस बुला लिया था।उसी के रंजिश में बीती 24 जून की रात 9 बजकर 30 मिनट पर पड़ोसी मेरे दुकान पर आए और फ्री में सामान मांगने लगे।
जब मैने पैसा की मांग किया तो पिता पुत्र ने परिवार के साथ मिलकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।किसी तरह भाग कर घर के अंदर पहुचा तो सभी लोगों ने घर के अंदर मारपीट कर बेहोश कर दिया और भाग गए।होश में आने पर जब कोतवाली पहुचा तो पुलिस ने मेरी बात नही सुनी और भगा दिया।
पुलिस से न्याय नही मिलने पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।इस मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस कार्यवाही में जुट गई।कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मारपीट करने वाले लोगों को कोतवाली बुलाया गया है।तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।