विषखापड़ के काटने से महिला की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के बहती में रविवार की सुबह घरेलू काम कर रही 55 वर्षीय अधेड़ महिला को विषखापड़ ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बहती गांव निवासी अजयपाल की पत्नी कलावती रविवार की सुबह छह बजे घर की साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक बाहर से अंदर आए विषखापड़ ने उसे काट लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे सरकारी ंएबुलेंस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने पी डाई, भर्ती
फतेहपुर। राधानगर थाने के समीप रविवार की सुबह 24 वर्षीय महिला ने डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने के चंदनपुर गांव निवासी साजन कुमार की पत्नी कृष्णा देवी ने रविवार की सुबह अपने मायके राधानगर थाने के समीप घर पर जान देने के इरादे से डाई पी लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पति ने बताया कि उसकी पत्नी दूसरे आदमी के साथ रहना चाहती है। इसका विरोध किया तो उसने जहर खा लिया। जबकि इलाज करा रही महिला ने बताया कि आए दिन पति उसके साथ मारपीट करता था। जिसके चलते उसने दूसरे युवक ने संबंध बना लिए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
पिपरमेंट का टैंक फटने से युवक झुलसा
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरी में रविवार की सुबह पिपरमेंट का टैंक फटने से 30 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गौरी गांव निवासी राम कुमार का पुत्र रिंकू का गांव से एक किलोमीटर दूर पिपरमंेट बनाने का प्लांट लगा है। बताते हैं कि आज सुबह वह टैंक का ढक्कन खोल रहा था तभी अचानक टैंक फट गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने झुलसे युवक को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
14 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रविवार की सुबह अलग-अलग थानों की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष पांच, थरियांव चार, गाजीपुर दो, कोतवाली एक, बिंदकी एक तथा हथगाम थानाध्यक्ष ने एक पर शंाति भंग के तहत कार्रवाई की है।
----------------------------------------------------------------------------------