जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक संपन्न
जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग  बन्धु की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी  द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी कर्मनिष्ठा एवं प्रयास के लिए सम्मानित किया गया।  उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रयास से ही जनपद फतेहपुर का नाम लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं एशिया पेसिफिक रिकार्ड में सम्मिलित होना सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो के स्वरोजगार एवं स्वालंबन पर कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया  कि हर विकास खण्ड में दिव्यांगजन के स्वयं सहायता समूह (एस०एच०जी०) बनवाये जाये एवं उन्हें स्वावलंबन की राह पर आगे बढाया जाए और दिव्यांगजनों के रोजगार में बढोत्तरी करने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा में दिव्यांगजनों को भी वरीयता दी जाए साथ ही यह भी निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतवार दिव्यांगजन हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं यथा–दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना, कॉक्लियर इम्पलांट योजना, करेक्टिव सर्जरी योजना इत्यादि का प्रचार-प्रसार धरातल पर कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ओ०पी०डी० एवं पर्चा काटने की लाईन में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीड़ की वजह से असुविधा का सामना न करना पड़े और मूकबधिर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हेतु मेडिकल कालेज फतेहपुर में ही रेफर किया जाये न कि किसी अन्य जनपद में। साथ ही मेगा कैम्प के माध्यम से मूकबधिर दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र गतिपूर्ण तरीके से निर्गत किया जाएगा।
इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य सचिव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र