फर्जी पुलिस काल से हो जाएं सावधान नहीं तो कट सकती है आपकी भी जेब
पुलिस कॉल कर लोगों के साथ ठगी करने वाला गैंग हुआ सक्रिय
कई मासूमों के साथ हो चुकी है ठगी की घटना
फतेहपुर। जनपद ही नहीं प्रदेश भर में ठगी करने वाला गैंग इस कदर सक्रिय है कि लोगों को पुलिस का झांसा देकर डरा धमका कर उनसे पैसे ऐठने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। आपको बताते चलें जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर विजय कुमार सीबीआई के नाम से व्हाट्सएप पर कॉल आती है। आपसे आपके बच्चों, आपके भाइयों के विषय में गलत अफवाह फैला कर डराया जाता है। आपको बताया जाता है कि आपका बच्चा बलात्कार केस में या किसी अन्य केस में फंस गया है जिसे सीबीआई ने उठा लिया है वह आपको डराते हैं कि मीडिया को सूचना हो गई है जल्द ही इस पर कार्यवाही करें अन्यथा आपका भाई आपका बच्चा जेल जा सकता है। डरे सहमे लोग अपने बच्चों को बचाने के लिए एक बार उससे बात करने की बात कहते हैं यह गैंग इतना सक्रिय है कि अपने साथ कई लड़कों को रखता है लड़के रो धोकर आपसे मदद की गुहार लगाते हैं। भैया, पापा कहकर अपने आप को बचाने की बात कहते हैं। इसके अतिरिक्त फोन कॉल आने पर इनका सिस्टम इतना स्ट्रांग होता है की पुलिस के सायरन की आवाज थाने में हो रही हलचल यह सारी घटनाएं आपको व्हाट्सएप कॉल पर सुनाई देगी जिससे कि आप भयभीत हो सके। परिजन अपने बच्चों को बचाने के लिए डर बस इन माफियाओ की बात मानकर उनके कहे मुताबिक एक मोबाइल नंबर दिया जाता है जिसका नंबर 7549 7064 07 है। या कोई अन्य नम्बर भी हो सकता है। आपसे यह बताया जाता है कि यह थाने के मुंशी का नंबर है इस पर 1 लाख, डेढ़ लाख या 80000 या फिर मनमाने तरीके से जो भी रकम होती है बोलकर मंगवाते हैं किसी व्यक्ति को इस बात का शक ना हो कि यह फर्जी काल हैं इसलिए वह तुरंत उनको कहते हैं कि फोन काटना नहीं और पैसे भेज दो। सावधान हो जाइए क्योंकि जो फोटो हम आपको भेज रहे हैं यही फोटो लगी वीडियो कॉल आएगी इस नंबर पर बात भी करना है तो उसकी बात नहीं माननी है किसी को पैसे नहीं देने हैं सावधान रहें सतर्क रहें अपने आप को जिम्मेदार बनाएं। बीते कल न्यूज़ ऑफ फतेहपुर के ब्यूरो अजय प्रताप के पास एक ऐसी ही कॉल आई है जिसमें उनके एडवोकेट भाई को फसाने की बात कही गई और ₹80000 की मांग की गई है। सक्रियता के कारण यह स्कीम असफल रहा। अतः आप सबसे अनुरोध है ऐसे फर्जी कालों से सचेत रहें और किसी को भी बिना जानकारी के एक भी रुपया ट्रांसफर ना करें जब तक अपने भाइयों अपने बच्चों से आप बात ना कर लें उनके विषय में जानकारी ना कर ले कोई भी व्यक्ति कितना भी आपके पास कॉल करता है उसे एक भी रुपए ट्रांसफर ना करें।
आपका शुभचिंतक
*न्यूज़ ऑफ फतेहपुर परिवार*