जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक को अभियान चलाकर जब्तिकरण किया जाय, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाय। नालों/नालियों की साफ सफाई कराए, जिन नालों/नालियों में जाली लगाना है तत्काल लगाया जाय। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुद्ध पेय जल  की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में वृक्षारोपण विभागवार किया जाना है, के लिए गड्डे की खोदाई करा ली जाए और उसकी सूची वन विभाग को उपलब्ध करा दे ताकि मांग के अनुसार पौधे मिल सके। उन्होंने कहा कि डलमऊ रोड, बिन्दकी रोड, आलमपुर गेरिया रोड के किनारे ग्राम सभा की भूमि पर पौधरोपण कराया जाय। ग्राम पंचायत के विद्यालय के प्रत्येक  छात्र/छात्रा  से एक–एक पौध लगवाया जाय और छात्रों द्वारा लगाए गए पौधे पर छात्र/छात्रा का नाम का बोर्ड लगवाए। गंगा–यमुना, जनपद के झीलों के किनारे भी वृक्षारोपण कराया जाय। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ