दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) को हल्के वाहनों के आवागमन हेतु खोलने के आदेश
दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) को हल्के वाहनों के आवागमन हेतु खोलने के आदेश


बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि इस कार्यालय के पत्र संख्या-764/सी0-5 दिनांक 08.06.2024 द्वारा जनपद बांदा के बबेरू-तिंदवारी- सुमेरपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-134) के किमी0-49 में स्थित केन नदी पर दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक 18.06.2024 तक प्रतिबन्धित किया गया था।

अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि० बांदा द्वारा अवगत कराया गया है कि पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत करा दी गयी है. एवं पुल 3 टन से कम हल्के वाहनों के आवागमन के लिये सेतु खोला जा सकता है। अतः अधिशासी अभियंता की संस्तुति पर एतद्वारा जनपद बांदा के बबेरू तिंदवारी-सुमेरपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-134) के किमी0-49 में स्थित केन नदी पर दीर्घ सेतु (पैलानी सेतु) को हल्के वाहनों के आवागमन हेतु खोलने के आदेश पारित किये जाते है। 3 टन से अधिक भार वाले वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे।
टिप्पणियाँ