NEET परीक्षा दुबारा कराने की मांग
NEET परीक्षा दुबारा कराने की मांग

पेपर लीक करने वाले दोषियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर कांग्रेसी नेताओं का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन

महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन


फतेहपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा का पेपर लीक होने पर दोषियों पर कार्यवाही और दुबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।जिलाधिकारी के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।
कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने NEET परीक्षा पेपर लीक होने के बाद दुबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि NEET-UG 2024 की परिणम 4 जून जून को जारी हुआ था।पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों के द्वारा लगाया गया था।
परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों में अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया।भाजपा शोषित राज्य उत्तर प्रदेश,बिहार,गुजरात और हरियाणा में NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।जिससे परीक्षा ही दोष पूर्ण की आशंका में ग्रसित हो गई है।लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है।अभिभावकों का लाखों रुपए खर्च होता है।NEET-UG 2024 की परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने अपनी परीक्षा 18 जून 2024 को सपंन्न NET परीक्षा को अगले दिन ही अनियमितता की आशंका में ही रद्द कर दी है।इन सब मामलों में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।हमारी महामहिम राष्ट्रपति से मांग है कि परीक्षा को दुबारा कराया जाए।
ज्ञापन देने वाले लोगो में शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल,जिलाउपाध्यक्ष मोसिन खान ,राजन तिवारी,आशीष गौड़,अभय शुक्ला,शिव कुमार अग्निहोत्री, संतोष कुमारी शुक्ला,सुधाकर अवस्थी,राजेन्द्र कुमार प्रसाद, चन्द्र प्रकाश लोधी,प्रमोद तिवारी,चंदन सिंह सहित नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र