जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उ0प्र0 संस्था ने मरीजों को वितरित किए फल एवं जूस
जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उ0प्र0 संस्था ने मरीजों को वितरित किए फल एवं जूस

प्रत्येक माह की पहल के तहत संस्था ने मरीजों को वितरित किए फल एवं जूस

फास्ट फूड जैसे हानिकारक पदार्थों के रोज सेवन से लोगों को जागरूक करना है संस्था का मुख्य लक्ष्य

फतेहपुर।विगत लगभग 6 वर्षों से समाज में सक्रियता के साथ कार्य कर रही जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उ0प्र0 समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में प्रत्येक माह के कार्यक्रम के तहत इस माह भी संस्था पदाधिकारियों ने दिनांक 20/07/24 को जनपद फतेहपुर जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवम जूस वितरित किया। इसी दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी सी0एम0एस0 डॉ0 पी0के0 सिंह, स्टाप ममता, बबलू,अजीत,प्रेम फिरोज बृजेश सविता एवम संस्था परिवार के समस्त पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फल एवं जूस वितरण के ज़रिए संस्था का जनहित में यह सन्देश हैं कि जब हम बीमार पड़ते हैं तो स्वस्थ होने के लिए हम सभी फल और जूस का सेवन करते हैं जिससे हम बीमारी को दूर भगा सके और शरीर को हष्ट पुष्ट कर सकें। इसलिए संस्था परिवार का आप लोगों से यह निवेदन है कि अपने दैनिक खान पान में फल एवं जूस को शामिल करे जिससे आप और आपका परिवार सदैव स्वस्थ एवम निरोगी रहे।यदि आप सभी जनमानस को स्वस्थ शरीर एवं निरोगी रहना है तो कम से कम मात्रा में फास्ट फूड का प्रयोग करना होगा और अपने दैनिक जीवन से फास्ट फूड की लत को दूर भगाना होगा जिससे हम हेल्दी जीवन जी सके। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्था सचिव बृजेश कुमार गुप्ता की बिटिया काव्या गुप्ता का भी जन्मदिन था जिसके लिए कार्यक्रम में बिटिया की भी अपनी अहम भूमिका निभाई और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता, उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, सचिव ब्रजेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ सलाहकार रजोल सेन, विधिक सलाहकार मुकेश श्रीवास्तव उर्फ सनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु , संगीता देवी, गिरजा देवी, विनीता देवी,इत्यादि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र