थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा 04 वर्ष के बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनो को सौपा
बाँदा - ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा 04 वर्ष के बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुुस्कान के क्रम आज दिनांक 25.07.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा 04 वर्ष के बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। गौरतलब हो कि आज दिनांक 25.07.2024 को शाम 04.00 बजे अंशुमान पुत्र महेश गुप्ता निवासी बन्योटा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा मनिहारी गली के पास से कहीं खो गया था इसकी सूचना बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा शाम लगभग 06.00 बजे बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चे को पाकर परिजनो द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।